World Cup 2023: बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने कुछ पत्रकारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर माफ़ी मांगी है. दरअसल, विश्व कप 2023 के दौरान जब होटल की लॉबी में मौजूद पत्रकारों की टीम दूर से खिलाड़ियों की तस्वीरें ले रही थी, तो इसे लेकर लिटन दास ने अपनी नाराजगी जताते हुए सुरक्षा गार्ड से शिकायत कर दी थी। जिसके बाद बांग्ला के एक वरिष्ठ पत्रकार आसिफ़ इक़बाल ने लिटन दास को उनके इस 'असभ्य और अस्वीकार्य' व्यवहार के लिए फटकार लगाई थी.
Danish Kaneria ने पाकिस्तान में अपने साथ हुए धार्मिक भेदभाव को लेकर किया बड़ा खुलासा, देखें Video
जिसके बाद लिटन दास ने इसे लेकर अपने फेसबुक पर माफी मांगते हुए लिखा, "कल होटल में हुई घटना के लिए मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं. दरअसल, मुझे पता ही नहीं चला कि वहां बहुत सारे पत्रकार मौजूद थे. अचानक हुई इस दुर्घटना के लिए मुझे बेहद खेद है. मैं मीडिया के प्रति सदैव आदरभाव रखता हूं. पत्रकारों ने बांग्लादेश क्रिकेट के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है."