Australia vs Netherlands: ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच वॉर्मअप मैच में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने गेंद से कहर ढाते हुए हैट्रिक ली. स्टार्क ने मैक्स ओडॉउड, बास डी लीडे और वेस्ले बर्रेसी को आउट करके हैट्रिक ली.
World Cup 2023: वर्ल्डकप का ओपनिंग मैच नहीं खेलेंगे केन विलियमसन, ये है वजह
पारी का पहला ओवर करने आए स्टार्क ने 5वीं गेंद ओ'डॉउड को LBW आउट किया इसके बाद अगली गेंद इनस्विंगर गेंद पर स्टार्क ने वेस्ले बर्रेसी को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद तीसरा ओवर करने आए स्टार्क ने पहली ही गेंद पर डी लीडे को क्लीन बोल्ड कर हैट्रिक ली.