World Cup 2023, Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ 131 रन की शानदार पारी खेलकर यह मैच अपनी टीम को जीता दिया. इस मुकाबले में बल्लेबाज़ी के दौरान रिजवान को क्रैम्प हुआ, जिसके चलते वो कई बार दर्द में भी दिखाई दिए, लेकिन रिजवान ने दर्द के बावजूद अपनी टीम के लिए विनिंग शॉट लगाया.
इस मुकाबले के बाद जब रिजवान से क्रैम्प के बारे में पूछा, तो रिजवान ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'कभी उन्हें दर्द हो रहा था और कभी वह एक्टिंग भी कर रहे थे। रिजवान का यह जवाब सुनने के बाद कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
World Cup 2023: बल्लेबाजी में फेल हुए Babar Azam, फिर इस नेक काम से जीता सबका दिल
बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने पहली पारी में 344 रन बनाए थे. ऐसे में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 345 रन का लक्ष्य रखा था. जिसे पाकिस्तानी टीम ने 6 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया. वहीं, इस मैच की दूसरी पारी में पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही. पाक टीम के दोनों ओपनर इमाम-उल-हक 12 रन तो बाबर आजम 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
हालांकि, इसके बाद मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी करते हुए इस मैच में पाक टीम की झोली में डाल दिया. रिजवान के 131 रन की मैच जिताऊ पारी के अलावा शफीक ने 113 रन की बेहतरीन पारी खेली।