IND vs NZ Semi-Final: वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के 7 खिलाड़ियों को आउट कर यह मैच भारत की झोली में डाल दिया. मैन ऑफ द मैच रहे शमी की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत भारत फाइनल में पहुंचने में सफल रहा.
इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद शमी ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, 'मैं अपने मौक़े का इंतज़ार कर रहा था. मैंने ये सोचा था कि जब भी मौक़ा मिलेगा अच्छा प्रदर्शन करूंगा. मैं नई गेंद से विकेट लेने में विश्वास रखता हूं. आज के मैच में केन विलियमसन का कैच छोड़ना अजीब था, लेकिन फिर जब मैंने उन्हें आउट किया तो अच्छा लगा.'
शमी ने आगे कहा, 'पिछले दो वर्ल्ड कप में हम सेमीफ़ाइनल में हारे थे. लिहाजा इस मैच में हम वो सब कुछ करना चाहते थे और यह मौका नहीं गंवाना चाहते थे.'
PM मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, विराट के शतकों का 'अर्धशतक' पूरा करने पर जमकर आए रिएक्शन
इस मुकाबले में 7 विकेट चटकाने वाले शमी ने अपने नाम कई बड़े रिकार्ड्स भी दर्ज किए. शमी वर्ल्ड कप के इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 23 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जेम्पा (22 विकेट) को पछाड़ते हुए यह टॉप पोजिशन अपने नाम की.
इसके अलावा मोहम्मद शमी के वनडे वर्ल्ड कप में कुल 53 विकेट हो गए हैं. वे वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में छठे स्थान पर आ गए हैं. शमी भारत की तरफ से इकलौते ऐसे गेंदबाज है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 50 विकेट का आंकड़ा भी पार किया है.