टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में टीम की दिल तोड़ने वाली हार के बाद खिलाड़ियों के सपोर्ट के लिए उनकी सराहना की है.
शमी से पूछा गया कि फाइनल के बाद पीएम मोदी से मिलकर उन्हें कैसा लगा. इस सवाल के जवाब में शमी ने कहा, 'उस वक्त हम मैच हार गए थे, ऐसे में जब प्रधानमंत्री आपको भरोसा दिलाते हैं तो ये एक अलग पल होता है. ये बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि मनोबल गिरता है, फिर आपका पीएम आपके साथ हो तो आत्मविश्वास बढ़ता है.'
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने मनीष पांडे और सरफराज खान को किया रिलीज, रिपोर्ट में सामने आई ये बात
बता दें कि पीएम मोदी ने अहमदाबाद में फाइनल के बाद टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर भारतीय खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया था.