ICC Cricket World Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 का एक अहम मुकाबला खेला जाना है. वहीं, इससे पहले बांग्लादेशी टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
मुश्फिकुर रहीम ने कोहली को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “दुनिया में कई बैटर्स को स्लेजिंग पसंद होती है और वो इससे उत्साहित हो जाते हैं. इसलिए मैंने कोहली को कभी स्लेज नहीं किया है. क्योंकि इससे कोहली का उत्साह और बढ़ जाता है. मैं हमेशा गेंदबाजों से कहता हूं कि उन्हें जितना जल्दी आउट कर लो, उतना अच्छा है.”
रहीम ने आगे कहा, “मैं जब भी कोहली के खिलाफ खेलता हूं और बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो वो स्लेजिंग का मौका नहीं छोड़ते हैं. कोहली एक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं और वो कोई मुकाबला हारना नहीं चाहते हैं. मुझे उनके साथ राइलवरी और भारत के खिलाफ खेलने की चुनौती पसंद है.”
India vs Bangladesh मैच से पहले खौफ में दिखे बांग्लादेशी कोच, भारतीय टीम को लेकर कही ये बात
बता दें कि कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में अबतक शानदार औसत रहा है. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 15 वनडे मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 67.25 के औसत से कुल 807 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 4 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले हैं.