वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की दिल तोड़ने वाली हार के बाद टीम इंडिया को प्यार और समर्थन के ढेर सारे संदेश मिले. इन्हीं संदेशों में एक संदेश ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा का भी था.
जैवलिन थ्रोवर नीरज जाहिर तौर पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थे और उन्होंने टीम इंडिया की हार के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर भी पोस्ट की.
नीरज ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'टीम इंडिया, आपने हमें गौरवान्वित किया. फाइनल में हार्ड लक. यह हमारी रात नहीं थी, लेकिन एक टूर्नामेंट था जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे.'
हालांकि, सोशल मीडिया पर फैंस इस बात को लेकर नाराज़ दिखे कि किसी भी कैमरे में नीरज को स्टेडियम के अंदर भारतीय टीम के लिए चीयर करते हुए नहीं दिखाया गया.