28 अक्टूबर को धर्मशाला के क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाना है. इस बीच न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार सुबह तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के साथ मुलाकात की. इस दौरान न्यूजीलैंड टीम के साथ केन विलियमसन भी नजर आए.
कीवी टीम धर्मगुरु दलाईलामा से मिलने के लिए उनके निवास स्थान मकलोडगंज पहुंचे थे. जहां उन्होंने धर्मशुरु से आशीर्वाद लिया. इतना ही नहीं, धर्मगुरु दलाईलामा ने इस दौरान न्यूजीलैंड खिलाड़ियों से हल्की-फुल्की बातचीत भी की.
बता दें कि 22 अक्टूबर को धर्मशाला में ही न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ मुकाबला खेला था. ऐसे में अब अपने अगले मैच से पहले टीम प्रैक्टिस के साथ धर्मशाला में घूमने का आनंद भी ले रही है. न्यूजीलैंड की बात करे, तो टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
भारत से मिली हार से पहले न्यूजीलैंड अबतक विजयी रही थी. हालांकि, कीवी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करके फिर से वापसी करना चाहेंगे.