World Cup 2023: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने गुरुवार को कहा कि घुटने की चोट से उबरने और वर्ल्ड कप तक फिट होने के लिए उनकी टीम ने अन्य खेलों के आंकड़ों पर अधिक भरोसा किया है.
विलियमसन अपने दाएं घुटने में एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) की चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. केन वर्ल्ड कप में शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे.
IND vs PAK: विराट कोहली के लिए रोनाल्डो के फैन की दीवानगी, भारत पहुंचे फेमस यूट्यूबर IShowSpeed
उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा, 'इस तरह की चोट से जुड़े कई तरह के आंकड़े हैं विशेषकर अन्य खेलों में, जिन पर हमने भरोसा किया. जहां तक मेरे चोट से उबरने की बात है तो यह लंबी लेकिन अच्छी यात्रा रही जिसमें वास्तव में मैंने कुछ अच्छी प्रगति की. और जैसा कि मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलने से मैं वास्तव में उत्साहित था. मैं कल के मैच को लेकर काफी उत्साहित हूं जो हमारे लिए एक और बड़ी चुनौती होगी.'