वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को एक और हार झेलनी पड़ी, जब साउथ अफ्रीका ने उसे रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान भारत के एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद वह फैन्स के निशाने पर आ गए.
World Cup 2023: हरभजन ने खराब अंपायरिंग को माना पाकिस्तान की हार की वजह, ग्रीम स्मिथ ने पूछा सवाल
मैच में जब पाकिस्तान द्वारा रिव्यू लेने के बावजूद डीआरएस का फैसला नहीं बदला गया तो आयुषमान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये शम्सी आउट था भाई.' उनकी यह बात कई भारतीय फैन्स को रास नहीं आई और उन्होंने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया.
मैच की बात करें तो एडेन मार्कराम की जिम्मेदारी से भरी पारी और केशव महाराज की अगुवाई में पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान से दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत मिल गई.
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बना कर जीत दर्ज की.