अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने मंगलवार को इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ दिया. जादरान वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए शतक जड़ने वाले पहले अफगानी हैं. मैच के बाद उन्होंने अपनी इस पारी के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को धन्यवाद दिया.
World Cup 2023: वर्ल्ड कप से बाहर हुए Shakib Al Hasan, जानिए आखिर क्या है वजह
दरअसल, सोमवार को सचिन पूरी अफगानिस्तान की टीम से मिले थे और उनका हौसला बढ़ाया था. अपनी इस पारी पर जादरान ने कहा, 'मैं कल सचिन तेंदुलकर सर से मिला और उनके इनपुट से मुझे बहुत मदद मिली. उन्होंने 24 साल तक खेला. मैं आभारी हूं कि उन्होंने हमारे साथ अनुभव शेयर किया. उन्होंने मुझे बहुत एनर्जी और आत्मविश्वास दिया. उन्हीं की वजह से मैं यह पारी खेल सका.'
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जादरान की नाबाद 129 रनों की बदौलत उनकी टीम ने निर्धारित ओवरों में 291 रनों का स्कोर बनाया.