ODI World Cup 2023: भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले के दौरान अफगानिस्तानी खिलाड़ी नवीन उल हक और विराट कोहली एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए. दरअसल, इस मुकाबले में जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे, तो स्टेडियम में दर्शक कोहली-कोहली का नारा लगाने लगे. इस बीच कोहली ने नवीन को गले लगाकर आईपीएल में हुए विवाद और सभी गिले-शिकवों को दूर किया.
इसके बाद नवीन ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘मेरे और कोहली के बीच जो हुआ वह मैदान के अंदर की बात थी. मैदान के बाहर हमारे बीच कोई विवाद नहीं था. लोगों और मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया था. उन्हें अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे मामलों की जरूरत होती है.’
World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले होगा रंगारंग कार्यक्रम, ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
नवीन ने आगे कहा, ‘कोहली ने मुझे कहा कि हमें उन बातों को पीछे छोड़ना चाहिए. मैंने भी उन्हें जवाब दिया हां ये बाते खत्म हो गई हैं.’
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के बीते सत्र के दौरान लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद हो गया था. इस मैच की दूसरी पारी के दौरान नवीन और कोहली के बीच भिंडत हो गई थी. इतना ही नहीं, इस मैच के बाद नवीन उल हक ने कोहली से हाथ भी नहीं मिलाया था.