लेग स्पिनर एडम जाम्पा और कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे कप मैच में सोमवार को श्रीलंका को 88 गेंद रहते पांच विकेट से मात दी. ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों में यह पहली जीत है और टीम प्वॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर आ गई है.
श्रीलंका लगातार तीसरी हार के बाद नौवें स्थान पर है. श्रीलंका की पारी को 43.3 ओवर में 209 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने 51 गेंदों में 52 और जोश इंग्लिस ने 59 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली.
उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 21 गेंद में नाबाद 31 और मार्नस लाबुशेन ने 60 गेंद में 40 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने तीन विकेट लिए, जबकि दुनिथ वेलालागे को एक सफलता मिली. इससे पहले सलामी बल्लेबाजों कुसल परेरा की 78 और पथुम निसंका की 61 रनों की पारी के दम पर श्रीलंका ने दमदार शुरुआत की, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
कमिंस की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने शानदार कैच लपककर निशंका की पारी को खत्म किया जिसके बाद उन्होंने परेरा को बोल्ड कर श्रीलंका को 157 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जाम्पा को चार विकेट मिले, जबकि कमिंस और मिचेश स्टार्क को दो-दो विकेट मिले. ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल के खाते में एक विकेट गया.