वर्ल्ड कप 2023 में भारत की जोरदार शुरुआत हुई, जहां भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से धूल चटाई. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 85 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
World Cup 2023: कंगारुओं के खिलाफ जीत के बाद Virat Kohli को मिला खास मेडल, दांत से काटकर मनाया जश्न
विराट की इस पारी के बाद नीदरलैंड के पूर्व खिलाड़ी वेस्ले बैरेसी ने उनकी जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप का एक मजेदार किस्सा भी सुनाया है.
उन्होंने कहा, ' उस समय टीम इंडिया के चार विकेट गिर गए थे. उस समय हम थोड़ा ज्यादा उत्साहित हो गए थे, जहां हमने विराट के आउट होने पर उन पर कटाक्ष किया था. हमने कहा था कि हम आपको कभी नहीं देखेंगे या कभी नहीं सुनेंगे. लेकिन इसके बाद कोहली ने खुद को वर्तमान समय का सबसे बड़ा खिलाड़ी साबित किया है. मौजूदा समय में उनकी तुलना खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर से होती है.'