भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के ब्लॉकबस्टर मुकाबले का सभी को इंतजार है. हालांकि इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है. क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने इस दौरान शहर और उत्तर गुजरात में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.
वर्ल्ड कप का यह बड़ा मैच शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि 14 और 15 अक्टूबर को उत्तर गुजरात के जिलों और अहमदाबाद में छुटपुट बारिश हो सकती है. हालांकि इससे मैच के नतीजे पर कोई फर्क नहीं पडे़गा.
अहमदाबाद के मौसम केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, 'गुजरात में अगले पांच दिन में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, लेकिन अहमदाबाद जिले में 14 अक्टूबर को छुटपुट बारिश हो सकती है.'
उन्होंने कहा, 'आसमान में बादल छाए रहेंगे. अगले दिन अहमदाबाद और अन्य उत्तरी जिलों में बारिश हो सकती है जिसमें बानसकंठा, साबरकंठा और अरावली शामिल हैं.'