World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ किसे मिलेगी Hardik Pandya की जगह? ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

Updated : Oct 21, 2023 15:29
|
Editorji News Desk

वर्ल्ड कप 2023 में आने वाला रविवार धमाकेदार होने वाला है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस दिन भारत और न्यूजीलैंड आपस में भिड़ेंगे, जो अब तक एक भी मैच नहीं हारे हैं. दोनों ही टीमों ने चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है.

टीम इंडिया के लिए मजबूत पक्ष कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की असाधारण फॉर्म के साथ-साथ उनका बॉलिंग अटैक है. साथ ही शुभमन गिल और केएल राहुल की फॉर्म ने भी टीम की जीत की संभावनाओं को बढ़ा दिया है.

World Cup 2023: भारत की जीत पर रोहित ने लगाया विराट-राहुल को गले, फोटो शेयर किया तो मिला जमकर प्यार

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

वैसे तो अपने घरेलू मैदान पर खेल रही टीम इंडिया टूर्नामेंट में फेवरेट के तौर पर उतरी है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका वर्ल्ड कप रिकॉर्ड दोनों टीमों को बराबरी पर ला देता है. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैच से भारत केवल एक ही जीत सका है, जबकि कीवी टीम के खिलाफ उसकी वर्ल्ड कप जीत 20 साल पहले आई थी.

कुल मिलाकर वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की स्थिति

टोटल मैच - 9

भारत जीता - 3

न्यूजीलैंड जीता - 5

कोई नतीजा नहीं - 1

टीम न्यूज

उप-कप्तान हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति टीम इंडिया के लिए चुनौती बनकर सामने आई है, जिसने टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है. हार्दिक के ना होने पर भारत शार्दुल ठाकुर की बलि देकर सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को शामिल करने का कठिन फैसला ले सकता है.

साथ ही आर अश्विन भी एक बेहतर ऑप्शन हैं. दूसरी ओर न्यूजीलैंड अपने कप्तान केन विलियमसन के बिना उतरेगा और उनकी गैरमोजूदगी में टॉम लैथम ही टीम की कप्तानी करेंगे.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच कब शुरू होगा?

भारत-न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मैच रविवार 22 अक्टूबर को दोपहर भारतीय समयानुसार 2 बजे से शुरू होगा.

कहां देखें IND vs NZ वर्ल्ड कप मैच?

भारत में दर्शक भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

कहां देखें मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग?

क्रिकेट फैन्स डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच की फ्री लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

Team India

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video