अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप खेल रही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में जोरदार आगाज किया है. टीम ने जहां पहले मैच में पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 199 रनों पर समेटकर 6 विकेट से जीत दर्ज की, वहीं अगले मैच में टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 273 रनों के टारगेट को 35 ओवरों में ही हासिल कर लिया.
अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ शतक और विराट की नाबाद फिफ्टी ने टीम को प्रबल दावेदारों में शामिल कर दिया है. टीम को अब अहमदाबाद में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ना है. टीम इस मैच में जीत दर्ज करके नवरात्रि त्यौहार की जोरदार शुरुआत करना चाहेगी.
IND vs PAK: 34 साल पहले बेकाबू हो गए थे पाक फैन्स, मैदान में घुसकर फाड़ दी थी K Srikkanth की शर्ट!
क्या है पाकिस्तान टीम की दिक्कतें?
टूर्नामेंट में भारत की तरह ही पाकिस्तान ने भी अब तक दोनों मैच जीते हैं, लेकिन टीम की चिंता भारत से ज्यादा दिख रही है. टीम के कप्तान बाबर आजम इस समय आउट ऑफ फॉर्म में हैं, जबकि उनकी बॉलिंग भी कुछ खास नहीं दिख रही. अहमदाबाद की विकेट बैटिंग के लिए आदर्श हैं, ऐसे में यहां शाहिद अफरीदी और हारिस रउस जैसे गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत मैच की शुरुआत प्रबल दावेदार के रूप में करेगा. इसकी एक वजह यह भी है कि दोनों टीमों के बीच अब तक भारत का ही पलड़ा भारी रहा है. वर्ल्ड कप में दोनों के बीच सात मैच खेले गए हैं और हर बार जीत टीम इंडिया के हिस्से में ही आई है.
पाकिस्तान ने बेशक भारत के खिलाफ 134 वनडे में से 73 मैच जीते हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में भारत का ही पलड़ा भारी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में पाकिस्तान को हल्के में लेने की भूल बिल्कुल नहीं करना चाहेंगे.
टीम न्यूज
भारत के लिए डेंगू से उबर चुके शुभमन गिल ने आखिरकार ट्रेनिंग शुरू कर दी है. वह अहमदाबाद पहुंचने के बाद पिछले दो दिनों से नेट सेशन में हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, इस बात की संभावना कम ही है कि टीम उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगी.
ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी लंबा टूर्नामेंट बाकी है. अहमदाबाद की पिच आमतौर पर स्पिनरों को कम मौका देती है, ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही है.
पाकिस्तान की बात करें तो मोहम्मद नवाज की जगह उसामा मीर या मोहम्मद वसीम जूनियर को मौका मिल सकता है. इसके साथ ही इमाम-उल-हक को बाहर करने की मांग की जा रही है, लेकिन टीम संभवत: उन्हें एक और मैच में मौका दे सकती है.
कब शुरू होगा भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच?
IND vs PAK मैच शनिवार 14 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
कहां देखें IND vs PAK वर्ल्ड कप मैच?
भारत में फैन्स भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
कहां देखें मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग?
फैन्स डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच की फ्री लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.
भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर/मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.