भारत-पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो रोमांच चरम पर होता है. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को मैच होना है. इस मैच को लेकर फैन्स में गजब की दीवानगी है, जहां 1,32,000 की दर्शक क्षमता वाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम हाउसफुल हो चुका है.
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच साल 1989 का मामला सुर्खियों में है, जब पाकिस्तान दौरे पर गई टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान के श्रीकांत पर एक फैन ने अटैक कर दिया था और उनकी शर्ट तक फाड़ दी थी.
मामला इस हद तक बढ़ गया कि पाकिस्तानी फैन्स मैदान में ही पत्थरबाजी करने लगे थे. यहीं नहीं इस दौरान फैन्स ने बाबरी मस्जिद को लेकर भी विरोध जताया था. इस तरह तमाम तरह के विवादों से जूझते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी वापस भारत लौटे थे.