वनडे वर्ल्ड कप में बेशक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जोरदार फॉर्म में हैं, लेकिन उनका अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में बुरा दौर जारी है. उनका बल्ला गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ भी शांत रहा, जहां उन्हें तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
वानखेड़े में रोहित के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने पिछले चार मैचों में 16, 20, 10 और 4 रनों की पारी खेली. देखा जाए तो रोहित ने यहां चार मैचों में सिर्फ 12.5 की औसत से 50 रन बनाए हैं.
What A Bowled By MadhuSHanka #RohitSharma @ImRo45 #CricketWorldCup pic.twitter.com/jlJmjqdpCm
— Abu Akasha (@abuakasha71)