आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से मात दी. टीम की इस जीत में ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने बेहतरीन दोहरा शतक जमाया और 201 रन बनाकर नाबाद लौटे. मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम पर कंगारू टीम ने अफगानिस्तान से मिले 292 रन के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 46.5 ओवर में हासिल किया.
World Cup 2023: ग्लेन मैक्सवेल ने किया 'चमत्कार', डबल सेंचुरी जड़कर टीम को दिलाई असंभव सी जीत
ऑस्ट्रेलिया इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बनी है. दूसरी तरफ अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल की जंग और भी मजेदार हो गई है. अब सेमीफाइनल की एक जगह बची है, जबकि उसके लिए न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रूप में तीन-तीन दावेदार हैं.
न्यूजीलैंड का रन रेट इसमें सबसे बेहतर है और उसको श्रीलंका से खेलना है. टीम अगर इस मैच में जीत जाती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे. प्वॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड के नीचे पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें हैं और दोनों के कीवी टीम की तरह ही 8-8 प्वॉइंट्स हैं. अब तक बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड ऑफिशियली इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं.