नजमुल हुसन शंटो और कप्तान शाकिब अल हसन की जोरदार फिफ्टी और दोनों के बीच तीसरे विकेट की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी से बांग्लादेश ने सोमवार को चरिथ असलंका के शतक पर पानी फेरते हुए श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया और अपनी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी.
World Cup 2023: Angelo Mathews ने Shakib Al Hasan से लिया बदला, फैन्स को पसंद आया अंदाज
इस जीत के बाद शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम ने प्वॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई है. जबकि श्रीलंकाई टीम को प्वॉइंट्स टेबल में नुकसान उठाना पड़ा है. दरअसल, अब बांग्लादेशी टीम प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर काबिज हो गई है.
इससे पहले सातवें नंबर पर श्रीलंका की टीम थी, लेकिन श्रीलंकाई टीम आठवें नंबर पर खिसक गई है. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वॉलीफाई कर चुकी हैं. भारत के 8 मैचों में 16 प्वॉइंट्स हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के 8 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं.
इसके बाद प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया काबिज है. ऑस्ट्रेलिया के 7 मैचों में 10 प्वॉइंट्स है, जबकि चौथे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं.