अफगानिस्तान ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैच में सोमवार को पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 282 रन बनाए थे. इसके जबाव में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर जीत दर्ज की.
इस जीत के साथ अफगानिस्तान के चार प्वॉइंट्स हो गए हैं और टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है. पाकिस्तान की बात करें तो उसके भी चार प्वॉइंट्स हैं, लेकिन वह अफगानिस्तान से ऊपर पांचवें नंबर पर है, क्योंकि उसका नेट रन रेट अफगानिस्तान से अच्छा है.
प्वॉइंट्स टेबल में इस समय टीम इंडिया 10 प्वॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है, जबकि न्यूजीलैंड के आठ प्वॉइंट्स हैं और वह दूसरे नंबर पर है. प्वॉइंट्स टेबल में इस समय इंग्लैंड सबसे नीचे है और उसके दो प्वॉइंट्स हैं.