बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक के बड़े शतक और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने महमुदुल्लाह के सैकड़े के बावजूद मंगलवार को बांग्लादेश को 149 रन से करारी मात देकर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अपनी चौथी जीत दर्ज की.
World Cup 2023: पाक कप्तान Babar Azam पर गाज गिरना तय, जानें कौन-कौन हैं कप्तानी के दावेदार
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन बनाकर आउट हो गई. इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
टीम का इस समय नेट रन रेट +2.370 है और यह किसी अन्य टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा है. प्वॉइंट्स टेबल में इस समय टीम इंडिया 10 प्वॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है, जबकि न्यूजीलैंड के आठ प्वॉइंट्स हैं और वह तीसरे नंबर पर खिसक गई है. प्वॉइंट्स टेबल में इस समय बांग्लादेश सबसे नीचे है और उसके दो प्वॉइंट्स हैं.