कीवी कप्तान केन विलियमसन बडे़ मंच के खिलाड़ी हैं और उन्होंने इसे एक बार फिर से साबित कर दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 95 रनों की जोरदार पारी खेली.
World Cup 2023: वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद Hardik Pandya का छलका दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
वह बेशक अपना शतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन लगातार तीन मैच हारने के बाद उनकी टीम को ऐसी ही पारी की जरूरत थी. चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 के ज्यादातर मैच नहीं खेलने वाले विलियमसन ने अपनी वापसी को यादगार बना दिया.
उनके वर्ल्ड कप के आंकड़े भी जोरदार हैं. उन्होंने अपनी पिछली 11 वर्ल्ड कप पारियों में लगभग 94 की औसत से 751 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.