वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही अफगानिस्तान टीम को अब अगले मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. इस मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस सेशन में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मिलने का मौका मिला.
यहां सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. बता दें कि टीम फिलहाल सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है, जहां टीम ने टूर्नामेंट में चार मैच जीतने में सफलता पाई है.
टीम को अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से भिड़ना है. टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उनसे फिर से उलटफेर की उम्मीद की जा रही है.