बांग्लादेश के फैन्स शुक्रवार को उस समय घबरा गए, जब कप्तान शाकिब अल हसन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान बड़ी परेशानी में दिखे. यहां शाकिब ने अपने लेफ्ट क्वाड को घायल कर लिया और खेल के दौरान फिजियो द्वारा उनका इलाज किया गया.
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले फुल चार्जअप हैं रोहित शर्मा, दिए तमाम सवालों के जवाब
इस मैच में बांग्लादेश को हार झेलनी पड़ी. शाकिब फिर भी 51 गेंदों में 40 रन बनाने में सफल रहे और उन्होंने गेंदबाजी में अपने 10 ओवरों का पूरा कोटा भी फेंका. हालांकि इसके बाद वह मैदान से चले गए. नजीमुल शंटो ने बाद में खुलासा किया कि वह मैच के तुरंत बाद स्कैन के लिए गए थे.
बता दें कि यह ऑलराउंडर पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहा है. शाकिब को पहले उंगली की चोट और टीम ट्रेनिंग के दौरान पैर की चोट के कारण बाहर होना पड़ा था.