ODI World Cup 2023: आईसीसी द्वारा को एचपीसीए स्टेडियम की आउटफील्ड 'औसत' रेटिंग दिए जाने के कुछ दिनों बाद धर्मशाला की आउटफील्ड एक बार फिर चर्चा में आ गई है. दरअसल, मंगलवार को इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच वनडे विश्व कप 2023 का मुकबला खेला जाना है. वहीं, इससे एक दिन पहले इस पहाड़ी इलाके में पूरा दिन बारिश हुई.
ऐसे में अब इस आउटफील्ड को लेकर फिर से चिंता बढ़ने लगी है. दरअसल, मुजीब उर रहमान एक मैच के दौरान इस आउटफील्ड पर फील्डिंग के दौरान फिसल गए थे. जिसके बाद अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट आउटफील्ड को लेकर नाराजगी जताई थी और उन्होंने यहां तक कह दिया था कि मुजीब भाग्यशाली थे, जो इस खराब आउटफील्ड पर गंभीर चोट से बच गए.
बता दें कि रविवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच इसी मैदान पर मैच खेला जाना है. ऐसे में लगातार हो रही बारिश की वजह से आउटफील्ड की स्थिति और भी ज्यादा खराब होने की संभावना है. जिस कारण धर्मशाला में आगे खेले जाने वाले मैचों को लेकर चिंता बनी हुई है.