टीम इंडिया की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा घटनाक्रम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले नेट सेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव के दाहिने हाथ पर गेंद लग गई. सूर्यकुमार को टीम के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु की फुलटॉस गेंद लगी, जिससे वह काफी दर्द में दिखे. वह इसके बाद अपने हाथ पर बर्फ भी लगाते नजर आए और उन्होंने इसके बाद बैटिंग भी नहीं की.
IND vs NZ: ईशान किशन को मधुमक्खी ने काटा, सूर्यकुमार और विराट कोहली को लेकर भी चिंताए बढ़ीं
टीम सूत्रों के मुताबिक, सूर्यकुमार की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और उन्हें एक्स-रे जांच के लिए नहीं ले जाया गया है. इस चोट ने हालांकि रविवार के मैच के लिए सूर्यकुमार की उपलब्धता पर सवाल खड़ा कर दिया है, क्योंकि हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम का संतुलन पहले से ही गड़बड़ाया हुआ है.
पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पिछले मैच के दौरान बाएं टखने में चोट लगी थी. यही वजह है कि वह टीम के साथ धर्मशाला नहीं आए हैं. भारत के लिए चीजें उस वक्त और मुश्किल हो गईं जब बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को शनिवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान पर बल्लेबाजी करते समय मधुमक्खी ने उनकी गर्दन के पीछे डंक मार दिया. किशन इसके बाद दर्द के कारण कराहते देखे गए, जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की.