India vs Australia, ODI World Cup 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की बेहतरीन साझेदारी करते हुए यह मैच भारत की झोली में डाल दिया. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 85 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
हालांकि, कोहली शतक बनाने से चूक गए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कोहली को मार्नश लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराते हुए कोहली को शतक बनाने से रोक दिया. शतक से चूकने के बाद कोहली खुद से काफी नाराज दिखाई दिए.
ODI World Cup 2023: Virat Kohli ने दर्ज किए 3 सबसे बड़े रिकॉर्ड्स, Sachin Tendulkar को भी छोड़ा पीछे
कोहली के आउट हो जाने के बाद ड्रेसिंग रूम की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें कोहली गुस्से में अपना सिर पीट रहे हैं। शतक ना बनाने के साथ ही मैच खत्म करने से पहले आउट होने की निराशा कोहली के चहरे पर साफ दिख रही है।