वनडे वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश ने सोमवार को श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया और अपनी चैंपियन्स ट्रॉफी में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी. बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार श्रीलंका को हराया है. इस मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए चरिथ असलंका के जोरदार शतक के दम पर 279 रनों का स्कोर खड़ा किया.
World Cup Point Table: जीत से सातवें नंबर पर पहुंची बांग्लादेश की टीम, श्रीलंका को हुआ नुकसान
असलंका ने धनंजय डिसिल्वा के साथ छठे विकेट के लिए 78 और सदीरा समरविक्रमा के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तंजीम हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 80 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि शरीफुल इस्लाम और शाकिब अल हसन को दो-दो विकेट मिले.
श्रीलंका के 280 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने नजमुल शंटो के 90 रन और शाकिब अल हसन के 82 रनों की मदद से सात विकेट पर 282 रन बनाकर जीत दर्ज की. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने तीन, जबकि एंजेलो मैथ्यूज और महीश तीक्षणा को दो-दो विकेट मिले.