भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को वनडे वर्ल्ड कप में लगातार नौवीं जीत दर्ज करने के बाद कहा कि टीम ने एक बार में एक मैच पर ही ध्यान लगाया और अलग अलग खिलाड़ियों ने जीत में योगदान दिया. भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के शतक की बदौलत चार विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और नीदरलैंड को 160 रन से मात देकर लगातार नौवीं जीत हासिल की.
World Cup 2023: भारत की वर्ल्डकप में लगातार 9वीं जीत, नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया
रोहित ने मैच के बाद कहा, 'हमने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाया. टूर्नामेंट में पूरे 11 मैच हैं, इसलिए एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाना अहम था.' उन्होंने कहा, 'हम अलग स्टेडियम में खेल रहे थे तो उसी के हिसाब से खेलना जरूरी था और हमने ऐसा ही किया.'
रोहित नौ मैचों में टीम के प्रदर्शन से काफी खुश थे. उन्होंने कहा, 'हम पहले मैच से आज तक शानदार रहे. अलग-अलग खिलाड़ियों ने इन मैच में योगदान दिया. हर कोई जिम्मेदारी लेना चाहता था. अलग-अलग जगह खेलना एक चुनौती थी लेकिन हमने अच्छा खेल दिखाया.'