ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से दो दिन पहले रविवार को मुंबई में वर्ल्ड कप टीम के साथ फिर से जुड़ेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार देर रात एक्स पर यह जानकारी शेयर की.
World Cup 2023: बड़े मंच के खिलाड़ी हैं Kane Williamson, जोरदार आंकडे़ दे रहे गवाही
यह खिलाड़ी शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल सका था. वह अपनी दादी के निधन के कारण कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस चले गए थे.
मार्श के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने टीम के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने वर्ल्ड कप के छह मैचों में 37.50 की औसत से 225 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.