पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को साउथ अफ्रीका से 134 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मार्कस स्टॉयनिस और स्टीव स्मिथ के आउट दिए जाने पर विवाद देखने को मिला.
यहां स्मिथ के एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने पर सवाल खड़े हुए, वहीं बाद में स्टॉयनिस के विकेट पर तो क्रिकेट जगत दो हिस्सों में बंट गया. स्टॉयनिस ने 18वें ओवर में कगिसो रबाडा की बॉल पर बैट लगाने की कोशिश की और बॉल विकेटकीपर के पास चली गई.
World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने 134 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया, क्विंटन डी कॉक ने जड़ा शतक
इसके बाद अफ्रीका की टीम ने जमकर अपील की. हालांकि फील्ड अंपायरों ने इसे नॉटआउट दिया. जिसके बाद फैसला थर्ड अंपायर तक पहुंच गया. जिन्होंने आउट करार दे दिया.
हालांकि, बाद में फिर से रिप्ले देखने पर पता चला कि गेंद बैट से नहीं बल्कि स्टॉयनिस के ग्लव्स में लगी थी. इस फैसले के बाद स्टॉयनिस काफी नाराज दिखे.