अफगानिस्तान ने सोमवार को वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया, जब उसने डिफैंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से मात दी. हालांकि इंग्लैंड की इस बड़ी हार के बाद भी टीम के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन मानते हैं कि इंग्लिश टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब होगी.
वॉन ने ट्वीट कर लिखा, 'इंग्लैंड वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेलेगी.' वॉन के इस बयान के बाद भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उनकी चुटकी ले ली. सहवाग ने ट्वीट कर इंग्लैंड टीम समेत उन्हें भी ट्रोल कर दिया.
सहवाग ने वॉन को जवाब देते हुए लिखा, '1996, 1999, 2003, 2007, 2011, 2015 और 2023 में नहीं. 8 में से सिर्फ 1 बार.' बता दें कि इंग्लैंड पिछले 1992 के बाद सिर्फ एक बार ही सेमीफाइनल में जगह बना पाई है.