टीम इंडिया और उसके फैन्स अब तक वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार से उबर नहीं सके हैं. इस मैच में हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भावुक होते देखा गया था. भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने अब बताया है कि टीम के हारने के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा है.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत में बताया है कि उन्हें विराट और रोहित के आंसू गिरते देख काफी तकलीफ हुई थी. उन्होंने कहा, 'अगर आप भारतीय क्रिकेट को देखें तो हर कोई कहेगा कि एमएस धोनी सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं. रोहित शर्मा शानदार व्यक्ति हैं. वो टीम में प्रत्येक व्यक्ति को समझते हैं. वो जानते हैं कि हम में से हर किसी को क्या पसंद और क्या नापसंद हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'उनकी समझ शानदार है. वो प्रत्येक सदस्य को निजी तौर पर जानने के लिए प्रयास करते हैं. रोहित शर्मा प्रयास करते हैं कि कैसे प्रत्येक व्यक्ति को रणनीति समझाई जाए. यह भारतीय क्रिकेट में एडवांस लेवल की लीडरशिप है.'