हाल ही में खत्म हुए एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप को लेकर काफी कुछ कहा है. उन्होंने कहा कि वह वर्ल्ड कप को फॉलो कर रहे हैं.
IND vs PAK: 'शानदार जीत, आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं', PM मोदी ने टीम इंडिया को बधाई
उन्होंने 'हिन्दुस्तान टाइम्स' से बात करते हुए कहा, 'चीन से लौटने के बाद मेरा पीएम जी के साथ एक कार्यक्रम था, साथ ही मुझे सेना प्रमुख ने भी बुलाया था. इस सबके बीच में जितना भी टाइम मिल पाता है, मैं वर्ल्ड कप को फॉलो करने की कोशिश करता हूं. अपनी टीम को सपोर्ट कर रहा हूं और हमेशा अपने देश के खिलाड़ियों को सपोर्ट करूंगा.'
नीरज चोपड़ा ने आगे कहा, 'अगर मुझे समय मिला, तो मैं भारत के एक मैच को लाइव देखने की कोशिश करूंगा और फाइनल देखने का मौका मिला तो उससे अच्छी बात कुछ भी नहीं.' चोपड़ा ने आगे बताया कि क्रिकेट के दीवाने देश में ट्रैक और फील्ड खेलों के प्रति लोगों की जो रुचि बढ़ रही है, उससे उन्हें काफी खुशी है.'