Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारतीय कल्चर और फिल्मों के काफी शौकीन हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्डकप 2023 के 18वें मुकाबले में भी मैदान पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब शतक लगाने के बाद वॉर्नर को पुष्पा राज के सिग्नेचर स्टाइल में सेलिब्रेट करते हुए देखा गया.
मोहम्मद नवाज द्वारा फेंके जा रहे 31वें ओवर की चौथी गेंद पर वॉर्नर ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया वैसे ही उन्हें अल्लू अर्जुन के अंदाज में सेलिब्रेशन करते हुए देखा गया. वॉर्नर से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि ये वर्ल्डकप में डेविड वॉर्नर का 5वां शतक है.