पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है. चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान शादाब खान को गंभीर चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. दरअसल, हुआ यूं कि टेम्बा बावुमा ने गेंद को मिड-ऑन की ओर खेलने के बाद तेजी से रन लेने का प्रयास किया जहां शादाब फील्डिंग कर रहे थे.
बावुमा को रन आउट करने की कोशिश में शादाब ने आक्रामक तरीके से गेंद को कलेक्ट किया और असंतुलित होते हुए उसे नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर फेंका. इस दौरान, वह अजीब तरह से जमीन पर झटका खाते हुए नजर आए.
World Cup 2023: लाइव मैच में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, रिज़वान से भिड़े मार्को जैनसन
शादाब को मैदान पर करहाते हुए देखा गया जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया. शादाब को चोट के कारण मैच से बाहर होना पड़ा उनकी जगह लेग स्पिनर उसामा मीर को अंतिम एकादश में शामिल किया गया, जो कनकशन विकल्प के रूप में टीम में शामिल हुए.