Pakistan vs Sri Lanka: 'जीतेगा भाई जीतेगा, पाकिस्तान जीतेगा' ये कुछ ऐसे शब्द हैं जो शायद ही आपने कभी भारत में सुना होगा. हैदराबाद में वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान ऐसा ही अप्रत्याशित नारा सुनने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये घटना तब घटित हुई जब डीजे ने भीड़ को इसमें शामिल होने और मंत्रोच्चार पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया. डीजे की तरफ से शुरुआत में कहा गया- 'जीतेगा भाई जीतेगा...' जिसके बाद भीड़ में मौजूद कुछ लोगों को आश्चर्यचकित रूप से 'पाकिस्तान जीतेगा' के साथ गर्जना करते हुए सुना गया.
World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया पहनेगी भगवा रंग की जर्सी? आशीष शेलार ने किया खंडन
इस घटना से जहां पाकिस्तानी फैंस हैदराबाद के क्राउड के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ, कई भारतीय फैंस द्वारा इसको लेकर नाराजगी जाहिर की गई है.