World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए बड़ा पलटवार किया. वनडे फोर्मेट में पहली बार अफगान टीम पाकिस्तान को हराने में सफल रही. इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान और टीम मैनेजमेंट बहुत निराश नजर आए.
बाबर आजम से जब इस हार को लेकर सवाल पूछा गया, तो बाबर ने कहा, " इससे हमें दुख होता है. हमने अच्छा स्कोर बनाया था लेकिन गेंदबाजी में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा क्योंकि हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाए. वर्ल्ड कप में अगर आप एक विभाग में भी अच्छ प्रदर्शन नहीं करते हैं तो आपको हार का सामना करना पड़ता है."
बाबर ने खराब फील्डिंग को भी जिम्मेदार ठहराते हुए आगे कहा, "हमने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन हम विकेट नहीं ले पाए। अफगानिस्तान को जीत का पूरा श्रेय जाता है. हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं खासतौर से बॉलिंग और फील्डिंग में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं है. पिच से दूसरी पारी में भी स्पिनरों को मदद मिल रही थी लेकिन उनके बल्लेबाजों पर किसी तरह का दबाव नहीं था."
बता दें कि इस मुकाबले में मिली जीत के बाद अफगानिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों की बराबरी कर ली है. इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान टीम को मात देने के साथ ही अफगान खिलाड़ियों ने अपने आगे होने वाले मुकाबलों में विरोधी टीम के लिए टेंशन और डर दोनों ही बढ़ा दिए है.