Ind vs Aus Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में जाकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने मोहम्मद शमी को गले भी लगाया. जिसके बाद शमी इमोशनल भी हो गए.
शमी ने खुद इस फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, 'दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था. पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मुझे समर्थन करने के लिए सभी भारतीय फैन्स को धन्यवाद देना चाहता हूं. पीएम का आभारी हूं जिन्होंने विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आकर हमारा उत्साह बढ़ाया. हम वापसी करेंगे.'
बता दें कि पीएम मोदी ने भारत की हार के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर भी की थी. जिसमे उन्होंने लिखा, "प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं."