Ind vs Aus Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में जाकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की.
भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने खुद इस फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, 'हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन फाइनल में हम हार गए. हम सभी दुखी हैं, लेकिन हमारे देश के लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. उनका दौरा स्पेशल और बहुत प्रेरणादायक था.
World Cup 2023 की हार के बाद Virat Kohli को संभालते दिखीं Anushka Sharma, वायरल हुई तस्वीर
बता दें कि पीएम मोदी इस मैच को देखने के लिए अहमदाबाद स्टेडियम पहुंचे थे. मैच की समाप्ति के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी दी. पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे.