वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार के साथ टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी पूरा हो गया है. ऐसे में राहुल द्रविड़ अब दोबारा इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे या उनकी जगह कौन इस पद की जिम्मेदारी संभालेगा.
यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. इस बीच BCCI के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'द्रविड़ ने BCCI को बता दिया है कि वह फुल टाइम कोच बने रहने के इच्छुक नहीं हैं. द्रविड़ NCA प्रमुख के रूप में भूमिका के लिए तैयार हैं ,जिसके चलते वह अपने होमटाउन बेंगलुरु में रह सकते हैं.'
सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को आगे कहा, 'वीवीएस लक्ष्मण ने इस पद के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की है. वर्ल्ड कप के दौरान लक्ष्मण इस संबंध में बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों से मिलने के लिए अहमदाबाद गए थे. ऐसी संभावना है कि उन्हें कोच बनाया जा सकता है.'
ICC ने Marlon Samuels पर लगाया 6 साल का प्रतिबंध, कैरेबियाई फैंस को लगा बड़ा झटका