Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान 7 दिसंबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया की घरेलू फ्रेंचाइजी टी20 लीग बिग बैश में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. दरअसल, राशिद पीठ की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. राशिद की पीठ की सर्जरी तो सफलतापूर्वक हो गई है, लेकिन मैदान पर वापसी करने के लिए राशिद को अभी कुछ दिन और लगेंगे.
राशिद का टूर्नामेंट से बाहर होना एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए एक बड़ा झटका है. जिसकी वजह यह है कि राशिद लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए एक मैच विनिंग खिलाड़ी की भूमिका को भी निभाते हुए दिखाई दिए हैं. ऐसे में टीम को राशिद की कमी जरुर खलेगी.
राशिद के बाहर हो जाने के बाद एडिलेड स्ट्राइकर्स के क्रिकेट महाप्रबंधन टिम निल्सन ने कहा, ‘हमारा मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ आगामी सीजन में राशिद की जगह अन्य खिलाड़ी को लेने के लिए ऑप्शन देखेगा जिनके नाम की घोषणा आने वाले समय में की जाएगी.'