ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से बातचीत के दौरान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. पोंटिंग ने कहा, 'रोहित बहुत शांत स्वभाव का है. वह जो कुछ भी करता है उसमें बहुत शांत रहता है. आप उसके खेलने के तरीके में भी यह देख सकते हैं. वह काफी शांत स्वभाव का बल्लेबाज भी है और मैदान के अंदर और बाहर भी वह इसी तरह का है.'
पोंटिंग ने आगे कहा, "रोहित शर्मा वर्तमान में भारत के लिए आदर्श कप्तान है, क्योंकि वह भारत की धरती पर काफी इवेंट खेलते है. जबकि कोहली को बल्ले से अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है."
ODI World Cup 2023: धर्मशाला की आउटफील्ड को लेकर बढ़ी चिंता, आगामी मैचों पर पड़ेगा प्रभाव?
पोंटिंग ने कोहली को लेकर कहा, 'विराट जैसा कोई व्यक्ति, जो थोड़ा अधिक दिल से काम करता है और शायद फैंस की बातें सुनता है और फैंस के साथ थोड़ा अधिक जुड़ा रहता है, उनके व्यक्तित्व वाले किसी व्यक्ति के लिए शांत होना शायद थोड़ा कठिन होगा. लेकिन मुझे लगता है कि विराट इससे ठीक रहेगा. वह एक शानदार व्यक्ति है और लंबे समय से एक महान खिलाड़ी रहा है, और उसने भारत के कप्तान के रूप में बहुत अच्छा काम किया है.'