वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है, जहां भारत ने बांग्लादेश को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की. इस मैच में विराट कोहली ने टीम के लिए विनिंग शॉट खेला, जिसके बाद उन्हें और केएल राहुल को कप्तान रोहित शर्मा ने गले लगा लिया.
उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. रोहित ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया और उसके कैप्शन में 'टुगेदर' लिखा, जिसका मतलब था, साथ में... रोहित की इस तस्वीर पर फैन्स ने जमकर प्यार बरसाया और कहा कि ऐसी टीम को किसी की नजर ना लगे.
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 256 रन बनाए थे, जिसके बाद भारत ने 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम के लिए विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली और 103 रन बनाकर नाबाद रहे.