IND vs NZ Semifinal: वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराते हुए 12 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. इस मुकाबले में भारत की तरफ से शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की.
अय्यर ने कहा, 'रोहित शुरुआती ओवरों में तेज बैटिंग करते हुए बड़े स्कोर का बेस तैयार कर देते हैं. उसके बाद हमें बस लगातार रन बनाते हुए आगे बढ़ते रहना होता है. रोहित शर्मा एक निडर कप्तान हैं. ये आप उनकी बॉडी लैंग्वेज में भी देख सकते हैं. और इसका असर बाकी खिलाड़ियों पर भी देखने को मिलता है. '
World Cup 2023: विराट कोहली ने जड़ा 50वां ODI शतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
श्रेयस ने आगे कहा, “वर्ल्ड कप में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं थी. रोहित ने उन्हें बाहर हो रही चर्चाओं की तरफ ध्यान देने से मना किया. और वे पूरी तरह से श्रेयस का समर्थन करते रहें. रोहित ने उनसे केवल अपने खेल पर ध्यान देने के लिए कहा था. प्रेशर में आप घबरा जाते हैं लेकिन जब आपको इतने सारे लोगों का समर्थन मिलता है तो आपका हौसला बढ़ जाता है.”