Ind vs Aus Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला होगा. वहीं इससे एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फाइनल तक पहुंचने में हेड कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा योगदान बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की.
रोहित ने कहा, 'द्रविड़ की भूमिका बहुत बड़ी है. द्रविड़ खिलाड़ियों को पूरा सपोर्ट करते है. रोहित का कहना है कि द्रविड़ ने हमें खुलकर खेलने की आजादी दी और वे हमें अपने हिसाब से खेलने देते हैं. द्रविड़ खिलाड़ियों के लिए हमेशा खड़े होते हैं. 2022 के टी20 विश्व कप में हारने के बाद भी द्रविड़ ने खिलाड़ियों का समर्थन किया. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वह बहुत बड़ा है और वह भी इस क्षण का हिस्सा बनना चाहते हैं.'
रोहित ने आगे बताया कि हार्दिक के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद शमी को टीम में शामिल करने की सलाह भी द्रविड़ ने दी. टीम में आने के बाद शमी ने क्या किया है, ये किसी से छिपा नहीं है.
बता दें कि राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम 2007 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेल चुकी है. हालांकि, टीम इंडिया उस टूर्नामेंट में बाहर हो गई थी. जिसके चलते द्रविड़ अपने क्रिकेट करियर में कप भी नहीं जीत पाए थे. बतौर खिलाड़ी न सही, एल्किन टीम के कोच के रूप में कप जीतना राहुल द्रविड़ के लिए भी खास होगा.