IND vs NZ Semi-Final: वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है.
कप्तान रोहित ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘‘ मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है, इस मैदान पर कोई भी स्कोर हो, आप आराम नहीं कर सकते. हमें अपना काम पूरा करना था और योजना पर बने रहना था. हम जानते थे कि हम पर दबाव होगा. हमने मैदान पर आज खराब फील्डिंग के बाद भी धैर्य नहीं खोया. यह लंबा टूर्नामेंट है हमने नौ मैचों में अच्छी फील्डिंग की है और किसी मैच में ऐसा हो सकता है. हमें खुशी है कि हम अपने काम को सफलतापूर्वक करने में सफल रहे.'
IND vs NZ Semifinal: बैक टू बैक शतक जड़ने वाले Shreyas Iyer ने कप्तान Rohit Sharma की जमकर तारीफ की
रोहित ने टीम के प्रदर्शन को लेकर खिलाड़ियों की सराहना करते हुए आगे कहा, ‘टीम के शीर्ष पांच-छह बल्लेबाज शानदार लय में है. उन्हें जब भी मौका मिला है, उन्होंने इसका फायदा उठाया है. यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अय्यर ने इस टूर्नामेंट में हमारे लिए क्या किया है. गिल, जिस तरह से हमारे लिए बल्लेबाजी की वह शानदार है. दुर्भाग्य से उसे क्रैम्प के साथ बाहर जाना पड़ा. कोहली ने वही किया जिसके लिए वह जाने जाते है. उन्होंने अपना ऐतिहासिक शतक भी पूरा किया.’