ODI Latest Ranking: वर्ल्ड कप 2023 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को वनडे रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है. रोहित वनडे रैंकिंग में 5 स्थानों की छलांग लगाते हुए 719 रेटिंग के साथ 11वें स्थान से अब छठे स्थान पर पहुंच गए है. जबकि बाबर आजम (836 रेटिंग) अभी भी पहले और शुभमन गिल (818 रेटिंग) दूसरे स्थान पर अपनी जगह कायम किए हुए है.
रोहित अगर इसी तरह से अपना प्रदर्शन आगे भी जारी रखते हैं, तो वे जल्द ही टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो सकते है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में रोहित 3 मैचों में 72.33 की औसत से कुल 217 रन बना चुके है.
रोहित के टॉप 10 में शामिल होते ही वनडे रैंकिंग के टॉप-10 बल्लेबाजों की इस लिस्ट में भारत का दबदबा एकबार फिर हो गया है. दरअसल, शुभमन और रोहित के अलावा विराट कोहली इस लिस्ट में 9वें स्थान पर मौजूद है. ऐसे में अब टॉप 10 लिस्ट में सबसे ज्यादा खिलाड़ी भारतीय टीम के है. भारत के अलावा इस टॉप-10 लिस्ट में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के 2-2 खिलाड़ी अपनी जगह बनाए हुए है.